Coronavirus : Air India Headquarter में कर्मचारी को Corona,दफ्तर दो दिन के लिए बंद | वनइंडिया हिंदी

2020-05-12 739

Corona virus outbreak in the country does not seem to stop at present. On Tuesday, a peon of Air India headquarters in Delhi was found infected with the corona virus, following which the headquarters has been closed for the next two days. After the closure of the headquarters, now the entire staff including Air India Chairman and Managing Director Pradeep Singh Kharola will work from home. The office of Air India is also being sanitized.

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ आ रहा है। मंगलवार को दिल्ली स्थित एयर इंडिया के मुख्यालय का एक चपरासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद मुख्यालय को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्यालय बंद होने के बाद अब एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप सिंह खरोला समेत पूरा स्टाफ घर से ही काम करेगा। एयर इंडिया के दफ्तर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है।

#AirIndia #Coronavirus

Videos similaires